एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर
डीएसपी अनिल ठाकुर ने घुमारवीं में सोमवार को कार्यभार संभाला लिया है। ठाकुर जिला हमीरपुर के उपमड़ल भोरंज के गाँव रोहीई के रहने वाले हैं। इस से पहले बतौर एसएचओ के पद पर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में तैनाती देने के बाद वह पहली बार डीएसपी का कार्यभार संभाला है।
अनिल ठाकर का जन्म 24 जनवरी 1982 को भोरंज उपमड़ल के रोहई गाँव में हुआ है तथा अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूलों व कॉलेजों मे पढ़कर इस मुकाम तक पहुंचे है । ठाकुर 2008 बैच के सब इंस्पेक्टर है तथा अपनी पहली सेवाएं 15/12/2008 को देना शुरू की है।
अनिल ठाकुर 2008 से लेकर 2014 तक वह थाना प्रभारी ओट में कार्यरत थे ।2015 और 2016 में उन्होंने थाना प्रभारी कुल्लू में कार्यरत थे ।2018 से 2019 तक व मनाली में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे ।2019 से जुलाई 2020 तक व पंडोह में बटालियन में कार्यरत रहे है।
पंडोह से पदोन्नति होकर डी एस पी घुमारवीं में सेवाएं देने के लिए कार्यरत हुए है ,सोमवार को उन्होंने पदभार संभाला है । अनिल ठाकुर ने कहा कि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के साथ पुलिस थाना और चौकियों में अधिकारियों व स्टाफ को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। चोरी, अतिक्रमण, यातायात सुरक्षा सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस और गंभीरता से काम करेगी।