IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

मौत को दावत दे रहा है लारजी-सैंज संपर्क मार्ग पर डेंजर जोन में पैरापिट का न लगाना

5
IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

जनता द्वारा बाए बार गुहार लगने के बाद भी लोक निर्माण विभाग  लारजी सैंज संपर्क मार्ग के डेंजर जोन पर  पैरापिट नहीं लगा पाया है। भले ही एनएचपीसी ने उक्त मार्ग  की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए दिए हो लेकिन मार्ग के डेंजर जोन पर सुरक्षा हेतु आज तक कोई इंतजाम विभाग के द्वारा नहीं किए गए हैं।

\"\"

हालांकि सड़कें आम आदमी को एक दूसरे से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है लेकिन मानना होगा कि लारजी सैज संपर्क मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू वहा रहा है। पिछले 15वर्षों से उक्त मार्ग कई जिंदगियों को लील चुका है  किंतु लोक निर्माण विभाग फिर भी कुंभकर्ण की निद्रा में है।

लारजी -सैज संपर्क मार्ग को लेकर घाटी की तमाम पंचायतों ने कई बार लोक निर्माण विभाग प्रदेश सरकार व राजनेताओं के समक्ष अपनी सुरक्षा को लेकर कई बार गुहार लगाई है लेकिन विभाग के कान पर जू तक नहीं रेंगी है।

लिहाजा आज भी लारजी- सैज संपर्क मार्ग मौत को दावत दे रहा है। लारजी से सैज तक 14 किलोमीटर के दायरे में  नाम मात्र ही पैरापट और रेलिंग स्थापित की है  बाकी बची सड़क में ना तो रेलिंग है  ना पैरापट  लगाए हैं।

आलम यह है कि सड़क पर हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है कुछ वर्ष पूर्व एनएचपीसी ने सड़क को चकाचक रखने व विस्तारीकरण के लिए  करोड़ रुपए विभाग को जमा किए थे लेकिन फिर भी सड़क की हालत नहीं सुधरी  है घाटी  के पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर दी है।

गौरतलब है कि विभाग की लापरवाही के चलते उक्त मार्ग  अभी तक 2 दर्जन से अधिक जिंदगियां को लील चुका है लेकिन विभाग के पास सुरक्षा के प्रति कोई भी प्रपोजल नहीं है।

लारजी सैज संपर्क मार्ग पर आम देखा जा रहा है कि वाहन चालक असुरक्षित मौहाल में गाड़ी चलाने को मजबूर है। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर चेतावनी बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया है परंतु एक अदद पैरापट लगाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को
लोक निर्माण विभाग की कथनी व करनी में फर्क नजर आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि अतीत पर नजर दौड़ाई जाए तो तलाडा के पास पैरापट होने के कारण  एक निजी बस खाई में जा गिरी थी जिस में 13 सवारिया मौके पर ही दम तोड़ गई थी। इसके अतिरिक्त छनीनाला धाऊगी मोड भोपू धार तरेढा व सपागणी आदि स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया है लेकिन विभाग अभी तक उक्त स्थानों पर वाहन सुरक्षा हेतु एक पैरापट तक नहीं स्थापित कर पाया है।

लारजी पंचायत की प्रधान कांता देवी तलाडा पंचायत के
प्रधान सुनीता देवी  व  तलाडा पंचायत के उपप्रधान बालकृष्ण शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उक्त सड़क की सुरक्षा हेतु लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश जारी करें ताकि भविष्य में कोई घटना उक्त मार्ग पर ना घटे। बहरहाल लारजी सैंज  संपर्क मार्ग मौत को दावत दे रहा है।  वही लोक निर्माण विभाग बरसों बीत जाने के बावजूद भी पैरापट लगाने में नाकाम साबित हुआ है और हादसे होने का
इंतजार कर रहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

गोविंद ठाकुर पहुंचे कन्याल नाला, बादल फटने से हुए नुकसान का लिया जायजा

Fri Jul 17 , 2020
एप्पल न्यूज, कुल्लू वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधान सभा क्षेत्र के कन्याल गांव का दौरा किया। कन्याल नाला में गत दिवस बादल फटने से सरकारी व निजी सम्पति को नुकसान पहुंचा है। मंत्री प्रत्येक परिवार के पास पहुंचे और बादल […]

You May Like

Breaking News