IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

MGMC खनेरी में आए दो कोरोना पॉजीटिव मामले, दोनों आईटीबीपी के जवान

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर के महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में सोमवार को दो कोरोना के पॉजीटिव मामले आए हैं। जिसके बाद से खनेरी अस्पताल में हडकंप मचा हुआ है। दोनों आईटीबीपी के जवान बताए जा रहें है। जिसमें से एक जवान का ऑपरेशन होना था और दूसरा बुखार की शिकायत को लेकर एडमिट था। दोनों जवानों के जब कोरोना टेस्ट हुए तो दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों को खनेरी से कोविड केयर सेंटर भेजने के काम में जुट गया।
दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन चिकित्सकों को भी आइसोलेट कर दिया गया है, जो उनका उपचार कर रहे थे। ऐसे में अब प्रशासन और चिकित्सा प्रभारी इस बात की जानकारी जुटाने में जुट गए हैं कि दो दिनों में कोन कोन उन चिकित्सकों के संपर्क में आया है, ताकि उन्हें भी आईसोलेट किया जा सके। अस्पताल प्रशासन से सर्जरी और आईसोलेशन वार्ड को भी सील कर दिया है।
उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन कोरोना पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों को खनेरी से शिफ्ट किया जा रहा है और सेकेंड ऑपिनियन के लिए टेस्ट दुबारा ले लिए गए हैं। इस मौके एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा, बीएमओ डॉ. आरके नेगी भी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

पांवटा साहिब के DSP वीर बहादुर सहित सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के आए 11 नए मामले

Tue Aug 11 , 2020
एप्पल न्यूज़, पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता) पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने स्वयं जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एहतियात के तौर पर अपने आप को 3 दिनों से आइसोलेट किया हुआ था। वहीं उन्होंने जनता से भी अपील की है कि जो […]

You May Like

Breaking News