एप्पल न्यूज़, चम्बा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी से शुरू हुई चंबा जिला की विश्व विख्यात मणिमहेश यात्रा आज राधा अष्टमी पर शाही स्नान के साथ संपन्न हो गई । सर्वप्रथम आज भरमौर के संचुई क्षेत्र के शिव के चेलों (गुर) ने डल झील को पार किया जिसके पश्चात यह शाही स्नान शुरू हुआ।
इस शाही स्नान में पंच दशनाम आखाडा, सिद्ध योगी बाबा चरपट नाथ की छड़ियों सहित साथगए श्रद्धालुओं ने स्नान किया। करोना बीमारी के चलते इस वर्ष आम लोगों के मणिमहेश यात्रा पर जाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया था जिस कारण बहुत कम संख्या में श्रद्धालु इस बार यात्रा कर पाए।
15 दिनों तक चली इस यात्रा मैं सिर्फ चंबा तथा जम्मू राज्य की छड़ियों को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी गई थी।गौरतलब है कि समुद्र तल से करीब 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित मणिमहेश डल झील में पहुंचकर जहां लोग पवित्र स्नान करते हैं।
वही झील के सामने स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन कर अपने आप को धन्य मानते हैं । किवदंती के अनुसार इस दौरान भगवान शिव कैलाश पर्वत पर वास करते हैं तथा मणि के रूप में अपने भक्तजनों को दर्शन भी देते हैं।