एप्पल न्यूज़, कुल्लू
कृषि मंत्री डाक्टर राम लाल मारंकडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उदघाटन करेंगे। इसी दिन लाहौल के सिस्सू या केलंग मे उनकी जनसभा भी आयोजित की जाएगी। वे मनाली मे एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि लाहौल पधारने पर प्रधानमंत्री का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया जाएगा।
उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौल के मुख्यालय केलंग मे जून 2000 से टनल बनाने की घोषणा की थी व बजट की घोषणा भी की। उन्होने बताया कि फोरेस्ट क्लीरेंस न होने के चलते काफी समय तक काम शुरू न हो सका।
उन्होने बताया कि वर्ष 2010 मे इसका शिलान्यास किया गया तथा 2014 मे केंद्र मे भाजपा की सरकार बनते ही सुरंग के निर्माण ने गति पकड़ी। उन्होने बताया कि नोर्थ पोर्टल से एक बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा जो टनल से होकर गुजरेगी।
उन्होने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लिए यह टनल एक सौगात है और अटल जी का वरदान है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अंजाम तक पहुंचाया। उन्होने इस सुरंग के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यावाद किया है।