अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित, प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर अटैक, कहा- 26 साल का काम 6 साल में कर दिखाया

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अटल टनल रोहतांग को देश के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले टनल का केवल केवल डेढ़ किलोमीटर काम हुआ। 
जिस रफ्तार से अटल टनल का काम पहले चल रहा था वही रफ्तार रहती तो 2040 में भी काम पूरा नहीं होता। विकास के पथ पर जब आगे बढ़ना हो तो रफ्तार बढ़ानी ही पड़ती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बीआरओ के सामने पेश आ रही हर अड़चनों को हल किया गया। 6 साल में भाजपा ने 26 साल का काम खत्म कर दिया और आज विश्व की सबसे बड़ी अटल सुरंग देश को समर्पित कर दी गई। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देरी से देश का नुकसान होता है। इसका खमियाजा देश को आर्थिक रूप से उठाना पड़ता है। टनल साढ़े 9 सौ करोड़ में तैयार होनी थी। मगर देरी के कारण 32 सौ करोड़ खर्च के बाद टनल पूरी हुई। 20 साल और लग जाते तो क्या स्थिति होती। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी यानी कि उतना ही विकास। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला कि जिस तरह की इच्छा शक्ति की आवश्यकता थी वैसी नहीं दिखाई। अटल टनल के साथ ही अन्य विकासात्मक योजनाओं के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया। ऐसी दर्जनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो बरसों से ठंडे बस्ते में थे। देश के करीब हर हिस्से में कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट्स का यही हाल था। काम सालों से लटके थे जिनके कामों को अब भाजपा सरकार ने पटरी पर लाया है और तेजी से कार्य चल रहे है। देश ने लंबा समय ऐसा भी देखा जब देेश की रक्षा से जुड़े मसलों को अनदेखा किया गया। जब देश के रक्षा हितों के साथ समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि देश हित से बड़ा, देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं।

मुझ पर हिमाचल के पूरा अधिकार….

अटल टनल आत्मविश्वास का प्रतीक है। हिमाचल पर मेरा कितना अधिकार ये तो नहीं कह सकता लेकिन मुझ पर हिमाचल का पूरा अधिकार है। 

रक्षा व शिक्षा मंत्रालय को दिए ये सुझाव…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा, शिक्षा  मंत्रालय के लिए सुझाव दिया कि ये टनल का काम अपने आप मे इंजीयरिंग की दृष्टि से यूनिक है। इस टनल के निर्माण में मजदूर से लेकर हर स्तर पर काम करने वाले कम से कम 1500 लोग पूरी प्रोसेस को लिखे, एक अच्छा डॉक्यूमेंटेशन तैयार की जाए। वहीं शिक्षा मंत्रालयइंजीनियरिंग के छात्रों से केस स्टडी का काम करवाएं। छात्रों को यहां विजिट करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि  उत्तम इंजीनियर बनाने का काम भी ये टनल कर सकती है। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री ने अटल टनल के दक्षिण छोर से उत्तरी छोर का खुली जीप में अवलोकन किया।

हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनल का अवलोकन करने के बाद हरी झंडी दिखाकर हिमाचल पथ परिवहन निगम बस को रवाना किया। लाहुल के रहने वाले 15 बुजुर्ग यात्रियों ने इस बस में टनल का सफर किया। जो इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने है।

Share from A4appleNews:

Next Post

अटल टनल ने सिर्फ जाने का नहीं लौट के आने का भी रास्ता साफ कर दिया: प्रधानमंत्री

Sat Oct 3 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला अटल टनल का लोकार्पण करने के बाद लाहुल स्पीति के सिस्सू में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाहुली बोली में टनल के उदघाटन की बधाई दी। उन्होंने लाहुल में बिताए दिनों को याद किया जब वह यहां के प्रभारी थे। उन्होंने कहा कि इस […]

You May Like

Breaking News