IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

एकल खिड़की अनुश्रवण एवं स्वीकृति प्राधिकरण ने 509.86 करोड़ रुपये की 13 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी

5

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 15वीं बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे लगभग 509.86 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश और लगभग 2161 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इससे यह पता चलता है कि सम्पूर्ण विश्व में आर्थिक मन्दी के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश निवेश आकर्षित कर रहा है।

प्राधिकरण द्वारा स्टार्च, गलूटन, जर्म, फाईबर के निर्माण के लिए मै. क्वालीटैक स्टार्च प्राइवेट लिमिटेड, प्लाॅट नम्बर 31-35, आईए गौंदपुर, तहसील पाॅवटा सहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, ईवी चार्जर, लीथियम पैक्स, एलआई माडयूलज, सोलर सिस्टम/सोलर लाईटिंग सिस्टम आदि के निर्माण के लिए मै. ओकाया पाॅवर प्राइवेट लिमिटेड, गांव गुल्लरवाला, तहसील बददी जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, सिर्प, इंजैक्शन, आइंटमेंट के निर्माण के लिए मै. डीप ग्रीन एयर मैन्यूफैक्चर्र प्राइवेट लिमिटेड आई ए पंडोगा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश, टाॅयलेट सोप और लिक्विड सोप के निर्माण के लिए मै. जय भवनी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, गांव चिनालमाजरा, तहसील बददी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, आईवी फ्लीयूड के निर्माण के लिए मै. आॅनेक्स बायोटैक यूनिट-2, गांव टाहलीवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, माल्टा स्पिरिट, कैटल फीड और सम्बन्धित उत्पादों के निर्माण के लिए मै. इयान मैक्लियोड डिस्टरलीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड इंडस्टीªयल एरिया पंडोगा, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए नए प्रस्ताव स्वीकृत किए।

प्राधिकरण द्वारा टाॅयलेट सोप, सूपी नुडल्ज, गलिसरीन, ग्लूकोविटा, सेफ वाॅश, पर्सनल केयर प्रोडैक्ट, एलईडी बल्ब आदि के निर्माण के लिए मै. विप्रो इन्टरप्राइजिज, प्राइविट लिमिटेड प्लाॅट नम्बर 77, ईपीआईपी चरण-1 झालमाजरी, तहसील बददी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, एमएस बिलेट, एमएस फ्लैट, ईआरडब्ल्यू पाईप्स, जीआई पाईप्स आदि के निर्माण के लिए मै. एचएम स्टीलज लिमिटेड गांव जोहरोन, त्रिलोकपुर सड़क, तहसील कालाअम्ब, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, आॅयटमेंट और क्रीम के निर्माण के औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए मै. मैट्रोक्राफ्ट यूनिचैम लैबस के निकट गांव काठा, तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, हैंडवाॅश, टाॅयलेट सोप के निर्माण के लिए मै. गोदरेज कंजियूमर प्रोडैक्टस लिमिटेड, प्लाॅट नम्बर-85-88 ईपीआईपी चरण-2 गांव-थाना, तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, कार्टन, लेबल, लैमीटियूब, कारयुगेशन के निर्माण के लिए मै. लियो डिजाइंज और पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड गांव बरसन, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, पीपी/पीई वोवन और लैनो बैगज, पीई लाईनर्ज, एचडीपीई बाटल्ज, पेपर बैगज, इंजैक्शन मोलडिड प्लास्टिक प्रोडैक्टस आदि के उत्पादन के लिए मै. तीसना टैक प्राइवेट लिमिटेड प्लाॅट नम्बर-8 आईए काथा भटोलीकलां बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, टैबलेटस, कैप्सूलज, आॅयंटमेंटस, सीर्प, एम्पोली, वियलज, फूड सप्लिमेंटस आदि के निर्माण के लिए मैं. पिनैकल लाईफ साईंस प्राइवेट लिमिटेड, गांव मणीपुरा तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

आयुक्त उद्योग हंस राज शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई का संचालन किया।

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा और के.के. पंत, सचिव जल शक्ति विकास लाबरू, विशेष सचिव डाॅ. निपुण जिन्दल, प्रबन्ध निदेशक एचपीएसईबीएल आर.के. शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

Share from A4appleNews:

Next Post

पंचायत चुनाव- किन्नौर में 146 केंद्रों को रवाना हुआ मतदान दल

Fri Jan 15 , 2021
एप्पल न्यूज़, किन्नौर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने आज यहां बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और आज प्रथम चरण के मतदान के लिए 146 मतदान दल अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच […]

You May Like

Breaking News