एप्पल न्यूज़, किन्नौर
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने आज यहां बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और आज प्रथम चरण के मतदान के लिए 146 मतदान दल अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं तथा शनिवार 16 जनवरी, 2021 को सभी मतदान दल मतदान केन्द्रों की स्थापना कर लेंगें। उन्होंने बताया कि कल्पा विकास खण्ड के तहत 50 मतदान दल निचार विकास खण्ड के तहत 44 मतदान दल व पूह विकास खण्ड के तहत 52 मतदान दल बनाए गए हैं।
बैरवा ने कहा कि प्रथम चरण में जिले की 26 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को मतदान होगा जिसमें कुल 24,272 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगें, जिनमें 11,832 पुरूष व 12,440 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कल्पा विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत कल्पा, पांगी, खवांगी, बारंग, सापनी, ब्रुआ, सांगला व छितकुल, निचार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रूपी, बरी, सुंघरा, मीरू, पुनंग, क्राबा, काफनू व बड़ा-कम्बा, पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुमरा, हांगो, नाको, पूह, रोपा, कानम, लिप्पा, रारंग, रिब्बा व चारंग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक होगा।
उन्होंने कहा कि जिले में प्रथम चरण के चुनाव में 12 ग्राम पंचायतों को अति संवदेनशील घोषित किया गया हैं जिनमें ग्राम पंचायत कल्पा, ग्राम पंचायत पांगी के (वार्ड 4,5,6) ग्राम पंचायत खवांगी, सापनी, ग्राम पंचायत सांगला, ग्राम पंचायत पूनंग, ग्राम पंचायत सुंघरा, ग्राम पंचायत बरी तथा पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लिप्पा, ग्राम पंचायत पूह, ग्राम पंचायत रारंग, ग्राम पंचायत रिब्बा का (वार्ड 1,2 व 3) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिले की 5 ग्राम पंचायतों को संवदेनशील घोषित किया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत बारंग, ग्राम पंचायत ब्रुआ के (वार्ड 3, 4 व 5,) ग्राम पंचायत रूपी, काफनू, ग्राम पंचायत कानम के (वार्ड 1 व 2) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के सबसे अधिक मतदाता वाली ग्राम पंचायत कोठी है जहां कुल 2039 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे तथा सबसे कम मतदाता पूह विकास खण्ड की पंचायत सुमरा में है जहां कुल मतदाता 167 है। उन्होंने कहा कि जिले की 16 ग्राम पंचायतें अत्यधिक बर्फबारी वाले क्षेत्र में आती हैं जिनमें निचार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रूपी, यूला, नाथपा, रामनी व पानवी, कल्पा विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत रोघी, छितकुल, सापनी, मेबर व पूर्वनी है तथा पूह विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत नेसंग, असरंग, हांगो, चूलिंग व नमज्ञंया है।
.0.