एप्पल न्यूज़, शिमला
तीन तलाक पर भले ही प्रतिबधं लगा दिया गया हो लेकिन अभी भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे है। राजधानी शिमला में भी तीन तलाक का मामला सामने आया है जहाँ एक 49 वर्षीय महिला को तलाक कह कर घर से बाहर निकाल दिया और पति ने दूसरी शादी कर ली है।
पीड़ित महिला शगुफ्ता ने बताया कि उसने अपने पति पर तीन तलाक को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि वे दिल्ली से 12 जनवरी को वापिस अपने अपने घर शिमला के भराड़ी पहुची तो उनके पति अयूब खान ने दरवाजे पर ही तीन तलाक कह कर ओर साथ मे मेहर सहित तलाक नामा पकड़ा दिया और घर से बाहर निकाल दियाओर उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। अब उनके पास रहने के लिए छत नही हैऔर मस्जिद में रह रहे है। उन्होंने कहा कि उनका पति हाई कोर्ट में वकील है और काफी समय से उन्हें प्रताड़ित भी कर रहा था और जब कुछ दिन पहले वे दिल्ली अपनी बहन के पास गई तो वापिस आने के बाद घर मे नही आने दिया गया। पीड़ित महिला शगुफ्ता ने उनके पति के खिलाफ कारवाही की मांग की ओर उन्हें रहने के लिए घर देने की गुहार लगाई।