एप्पल न्यूज़, किन्नौर
किन्नौर जिला कि पंचायत समिति कल्पा में आज अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दूनी वार्ड से विजयी रहे गंगा राम अध्यक्ष तथा थेमगरंग वार्ड से विजयी रही छैः डोलमा उपाध्यक्ष चुनी गई।
उपमण्डलाधिकारी कल्पा की अध्यक्षता में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 2 सदस्य ललिता देवी तथा गंगा राम ने नामांकन भरा था जिसमें गंगा राम के पक्ष में 8 मत तथा ललिता देवी को 7 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए भी 2 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें छैः डोलमा को 8 मत तथा नागेन्द्र सिंह को 7 मत प्राप्त हुए। मतदान में सभी 15 सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कल्पा ज्ञान प्यारी भी उपस्थित थीं।
जिले की निचार पंचायत समिति में आज कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो सका।