IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

चाय चाय चाय… शिमला में लगा महंगाई का तड़का, 10 की चाय 15 रूपए में

5

एप्पल न्यूज़, शिमला
देश मे पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ने के तुरन्त बाद शिमला के एक चाय ढाबा मालिक ने 10 की चाय 15 रुपये की कर दी। हैरानी इस बात की है कि यदि तेल गैस में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई भी तो प्रति कप चाय का खर्च कैसे 50 प्रतिशत बढ़ गया।
मामला शिमला के माल रोड के समीप मिडल बाजार के एक मशहूर चाय के ढाबे का है। जहां रविवार तक चाय 10 रुपये की ही थी।

शिमला मॉल रोड़ की सैर के बाद मन करता है कि दो चुस्की चाय पीकर तरोताज़ा हो जाएं और फिर से दो चक्कर मॉल रिज के लगाकर घर की ओर जाएं तो मजा ही आ जाये। इसी मकसद से लोग नजदीक में ढाबा तलाशते हैं जहाँ कड़क चाय का प्याला मिले तो लुत्फ उठाएं।

सोमवार को भी लोग चाय की चुस्की लेने पहुंचे, चाय पी और जैसे ही 10 रुपये का नोट सरकाया तुरन्त ढाबा मालिक बोला \”15 रुपये दो\”… कहा- चाय तो 10 की है तो बोला \”आज से 15 की है\”… क्या रेट बढ़ गए, \” हां हमने तो बढ़ा दिए, बाकियों का पता नहीं\”… चाय का स्वाद बेस्वादा हो गया और मन मसोस्ते हुए 2 चाय के 30 रुपये दिए।

फिर सोचा चाय तो सामान्य थी न उसमें कोई मसाला डाला गया न कुछ और तो फिर 10 से सीधा 15 रुपये करना, उचित तो नहीं लग रहा। आप सोच रहे होंगे कि एक चाय का 150 मिली का कप 5 रूपये ही बढ़ाया है तो क्या हुआ… तो जनाब यहां आप चाय का अंतिम सिप लेते ही बाहर धकेल दिए जाते हैं। आपको अनुमति नहीं है कि 2 मिनट भी ज्यादा बैठें।
अब आप सोचिए जिस ढाबे में रोजाना करीब 4- 5 हजार कप चाय बिक रही हो तो वहां तो सीधा 20-25 हजार रुपए सिर्फ 5 रुपये प्रति कप बढ़ाने से ही कमाई हो गई।
भई वाह… अब पता चला क्यों प्रधानमंत्री कहते हैं कि चाय पकोड़ा रोजगार का बेहतर साधन हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में आगामी वित्त वर्ष में 96,855 क्विंटल गेहूं बीज उत्पादित करने का लक्ष्य

Tue Feb 16 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला कृषि विभाग के निदेशक डाॅ. नरेश कुमार ने यहां बताया कि विभाग खाद्यान्नों इत्यादि के बीजों को प्रदेश में ही उत्पादित कर किसानों को वितरित करने की ओर आत्मनिर्भर हो रहा है। विभाग द्वारा गेहूं, मक्की, धान व चना इत्यादि बीजों को प्रदेश से बाहर खरीदकर किसानों […]

You May Like