एप्पल न्यूज़, आनी
निरमंड खण्ड के अन्तर्गत बागीपुल के साथ एक चलती निजी बस की खिड़की खुलने से, दो लड़कियां वाहर गिरकर, गम्भीर रूप से जख्मी हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि निरमण्ड खण्ड के अन्तर्गत ठारला से रामपुर रुट पर प्रातः 9 बजे चलने बाली यामहा बस सर्विस की एचपी 35बी-7602 बस में दवाह नामक स्थान से दो लड़कियां बागीपुल के लिए बैठी, इसी बीच तीन किमी आगे पहुंचते ही, छबीर कैंची के पास चलती बस की खिड़की अचानक खुली, और खिड़की खुलने से दवाह निवासी दो लड़कियों बस के दरवाज़े से बाहर सड़क पर गिर गईं, जिन्हें गम्भीर चोटें लगने से ,उन्हें शीघ्र उपचार के लिए फौरन निरमण्ड अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने एक लड़की को मृत घोषित किया।मृतक की पहचान संध्या उम्र 20 पुत्री रोशन लाल निवासी दवाह, निरमण्ड के रूप में हुई है, जबकि अस्पताल में दाखिल लड़की दीपा पुत्री बिहारी लाल भी दवाह गांव की निवासी है। डीएसपी ने बताया कि दोनों लकड़ियों बागीपुल में सिलाई सेंटर में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण कर रही थी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सन्दर्भ में मामला दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी है और बस के चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रु और घायल को 2 हजार रु की फौरी राहत प्रदान की है।इस घटना पर आनी के बिधायक किशोरीलाल सागर ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।