IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

फतेहपुर विधान सभा के उप चुनाव भाजपा के लिए नाक का सवाल, सत्ती के साथ बिक्रम ठाकुर और राकेश पठानिया की तिकड़ी तैनात

एप्पल न्यूज़, शिमला

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर विधान सभा के उप चुनाव हेतु वित्तायोग के अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को समन्वयक, उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर को प्रभारी तथा वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। उन्होनें कहा कि सभी नेता बेहतर प्रबंधक एवं कुशल रणनीतिकार है और निश्चिततौर से इन चुनावों में इनके अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा फतेहपुर विधानसभा उप चुनाव सहित 4 नगर निगमों, 6 नगर पंचायतों एवं पूर्व में जिन ब्लाॅकों में प्रधानों के चुनाव नहीं हुए थे, उन ब्लाॅकों के पंचायत प्रधान चुनावों में जीत दर्ज करेगी। उन्होनें कहा कि वर्तमान जयराम सरकार प्रदेश में बेहतरीन विकासात्मक कार्य कर रही है और प्रदेश का प्रत्येक वर्ग जयराम सरकार के कार्यकाल से बेहद खुश एवं उत्साहित है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बूते इन चुनावों में जीत दर्ज कर मिशन रिपीट 2022 के मार्ग को प्रशस्त करेगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

स्वास्थ्य विभाग की हो सीबीआई जांच, करोड़ों के गोलमाल का हो पर्दाफाश-कांग्रेस

Tue Mar 16 , 2021
एप्पल न्यूज़, कांगड़ास्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर भ्र्ष्टाचार व्याप्त है।पिछले तीन सालों से इस विभाग में हर स्तर पर करोड़ों रुपए का गोलमाल हुआ है अतः इसका पर्दाफाश करने के लिए आवश्यक है कि सरकार आगे आ कर सीबीआई जांच करवाएं । यह मांग प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा […]

You May Like