SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

NPS रामपुर बुुशहर के मज़दूर, कर्मचारियों व शिक्षकों ने काले दिवस के रूप में मनाया बुधवार

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
शिमला उपायुक्त के बाहर 7 मार्च से चले आ रहे क्रमिक अनशन पर हिमाचल सरकार की अनदेखी के विरोध में राज्य कार्यकारिणी के निर्णयानुसार एन०पी०एस० रामपुर बुुशहर के मज़दूर, कर्मचारियों व शिक्षकों ने काले दिवस के रूप में मनाया। इसी मध्य सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा।

इस मौके पर एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि यद्यपि वे पैंशन बहाली के लिए उन्होंने उनके निवास स्थान जोगिन्द्र नगर में सांसदों के घर उपवास कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग की बात कही थी परंतु प्रदेश सरकार 3 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी कोई सुध नहीं ले रही है।

6 मार्च के बजट में न तो केंद्र की अधिसूचना-2009 को लागू किया गया जिसके तहत डीसएबिलिटी और डैथ होने पर पारिवारिक पैंशन का प्रावधान है और न ही ओ०पी०एस० की बहाली की दिशा में विज़न डॉक्यूमैंटरी के मुताबिक सरकार आगे बढ़ी है यद्यपि मुख्यमंत्री जी कई मर्तबा इसको कबूल भी कर चूके हैं।

शिमला के क्रमिक अनशन की अनदेखी पर आज समूचे प्रदेश के कार्यालय में काला दिवस मनाया गया। इसी के तहत रामपुर के खनेरी अस्पताल, पी०जी०कालेज, मिनी सचिवालय, वन विभाग, एस०डी०एम० कार्यालय, जल रक्षक विभाग, लो०नि०वि०, आयुर्वेदिक कार्यालय रामपुर, रा० वरि० मा० पाठ० रामपुर, नोगली, लालसा, शिंगला, बधाल, ननखड़ी, आई०टी०आआई० रामपुर, कन्या वरि०मा० पाठ० रामपुर, सहित कई जगहौं पर काला दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर कुशाल शर्मा अध्यक्ष जिला शिमला, सहायक प्रो० कुशाल शर्मा ( मुख्य सलाहकार रामपुर ), डा० सुरेश कपूर, डा०गुमान नेगी, कमल शर्मा, धनसुख, सोहन लाल सोनी, अशोक मैहता, अनूप सिंह, महिन्दर सिंह, सुरेन्द्र कायत, सुनीता कुमारी, सलोचना डोगरा, प्रताप चंद, बलजीत कायत, सुभाष चंद, तुला राम, कर्ण गुप्ता, रणधीर सिंह, जयपाल, पवन, टी०आर० शर्मा, तुला राम, टीला शर्मा, रीतू चौहान, रीना, यशपाल, रविन्द्र सहित कई एन०पी०एस० कर्मचारियों ने हिस्सा लिया|

Share from A4appleNews:

Next Post

सांसद रामस्वरूप शर्मा थे मेहनती कार्यकर्ता- PK धूमल

Wed Mar 17 , 2021
पूर्व मुख्यमंत्री ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर किया शोक व्यक्त एप्पल न्यूज़, हमीरपुर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रातःकाल ही मंडी लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद रामस्वरूप […]

You May Like