एप्पल न्यूज़, शिमला
आज वन विभाग हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों ने आई टी बी पी के अधकारियों व जवानों के साथ मिल कर विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर शिमला के पास तारादेवी जंगल में सफाई की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा सविता प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन बल प्रमुख हिमाचल प्रदेश ने की । इस अवसर पर डी आई जी प्रेम सिंह भी उपस्थित थे। लगभग 6 किलो मीटर चल कर सभी ने जंगल में प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील सामग्री को साफ किया। इस अवसर पर फायर लाइन की भी सफाई की तथा मुख्य अतिथियों ने पौधे भी रोपित किये।
डॉ सविता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वन हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। स्वच्छ हवा, पानी के अतिरिक्त वन लोगों को रोजमर्हा की बहुत सी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। उन्होंने कहा कि बालन, चारा , औषधीय पौधों के भंडार वनों से ही प्राप्त होते हैं, इसलिए हमें वनो के संवर्धन एवं सुरक्षा के उपाए करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पुरे प्रदेश में सभी वन मंडलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, जिससे स्थानीय जनता को वनो के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस अवसर पर श्री प्रेम सिंह ने भी सम्बोधित किया तथा कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम दो पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
इस अवसर पर श्री अजय कुमार सेवानिवृत प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन बल प्रमुख, श्री राकेश गुप्ता अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल केम्पा, श्री अनिल ठाकुर मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी, श्री एस डी शर्मा मुख्य अरण्यपाल शिमला, वन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा आई टी बी पी के जवानों सहित सौ से अधिक लोग उपस्थित थे।