एप्पल न्यूज़, कोटखाई
शिमला ज़िला के कोटखाई क्षेत्र में आग से करीब आधा दर्जन रिहायशी मकान जलकर राखहो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बुजुर्ग के भी आग की चपेट में आने से दुःखद मौत हो गई है।
आग का ये तांडव कोटखाई तहसील के अंतर्गत, रामनगर पंचायत के फनैल गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार रात में लगी इस आग में गॉव के 5- 6 घर जलकर राख हो गए है। वहीं ग्रामीणों ने मिलकर बाकी घरों में आग को फैलने से रोका और अन्य घर बच गए लेकिन इसी दौरान एक बुजर्ग महिला की मौत का समाचार हैं।
प्रशासन कारणों की जांच के साथ ही आगा से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है