एप्पल न्यूज़, चौपाल
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने चैपाल क्षेत्र का दौरा कर वहां कोविड-19 के तहत विभिन्न स्थितियों, व्यवस्थाओं तथा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होनें उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर चैपाल में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कोविड टैस्टिंग को ओर प्रभावी तथा सैंपलिंग करने के कार्यों को पंचायत स्तर तक करने के निर्देश दिए ,ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।कोविड महामारी से मरने वाले लोगों के दाह संस्कार के लिए उपमण्डलाधिकारी, खण्डविकास अधिकारी तथा तहसीलदार को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए तथा इस संदर्भ में पंचायती राज संस्था के सदस्यों के सहयोग निर्धारण के लिए जानकारी दी।
उन्होनें उपमण्डल के तहत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सिन टीकाकरण के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि इनका टीकाकरण 17 से 31 फरवरी 2021 तक पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को किया जाएगा। 44 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले इन निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण नहीं करवा पाएंगे। उन्होनें कहा कि प्रत्येक केन्द्र में केवल 100 लोग ही टीकाकरण करवा सकेंगे। जिसके लिए केन्द्रों का निर्धारण खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होनें अंतर्राजीय बैरियर फैडिज पुल पर जाकर निरीक्षण व निगरानी की। उन्होनें चैपाल में कोविड संक्रमित रोगी से बातचीत कर उसक कुशलक्षेम जाना।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी नरेन्द्र तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।