IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

पत्रकारों पर बेवजह के मुकदमे दर्ज कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को दबाना बंद करे जयराम सरकार: रजनीश मेहता

6

एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पूरे प्रदेश में हैश टैग के माध्यम से मुंह पर काली पट्टी बांधकर और हाथ में पेंसिल पकड़कर पत्रकार अमन कुमार के खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ मुहिम चलाई इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस भीषण दौर में जयराम सरकार की कार्यप्रणाली शुरू से ही संदेह के घेरे में रही हैं I

खुद उन्हीं के मंत्रियों के द्वारा कोरोना के नियमों का उल्लंघन, समाजिक दूरी की पालना ना करना, वैक्सीन की संख्या में भारी कमी, वेंटिलेटर और बेड उपलब्ध ना होना, ऑक्सीजन प्लांटस का उदघाटन के बाद भी शुरू न होना और आए दिन अपनी ही बातों से यु-टर्न ले कर नए नए ब्यान देना आदि अनेक ऐसी ख़ामियाँ हैं जिनके समाधान में जयराम सरकार पूरी तरह फ़ेल रही है।

मेहता ने कहा की लोकतंत्र में सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कंधों पर है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार मीडिया के कार्य मे बाधा डाल कर मीडिया के लोगो को प्रताड़ित करने का कार्य पिछले साढ़े तीन सालों से कर रही है, बार बार मीडिया द्वारा सरकार की कमियों को उजागर किया जा रहा है, ऐसी कमियों को दूर करने के वजाय जिन पत्रकारों ने सरकार और प्रशासन की कमियों को उजागर किया उन पर केस दर्ज करवा दिए गये I

पिछले दिनों जब बाहरी राज्यों से बिना किसी जाँच के एंट्री पास जारी करने की कार्यप्रणाली पर एक पत्रकार ने रिएलटी चेक किया तो उस पत्रकार पर मुक़दमा दर्ज करवाया गया I जहाँ कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के लाखों लोगों की जान को ख़तरे में डालने के लिये प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही के लिए आइ टी विभाग को तलब करना चाहिए था, उसके विपरीत ऑनलाइन एंट्री पास की ख़ामियों को जगज़ाहिर करने वाले एक युवा पत्रकार पर मुक़द्दमा करना सरकार के दमनकारी आचरण का एक उदाहरण है ।

इस युवा पत्रकार को 20 मई को छोटा शिमला थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के वक़्त राशन वितरण प्रणाली में अनियमिताओं को उजागर करने वाले पत्रकारों पर इस सरकार ने 6 मुक्क्दमें दर्ज किये थे I

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को कुचलने का ये काम जो जयराम सरकार कर रही है इसका हिमाचल युवा कांग्रेस पूरा विरोध करती है, और अगर सरकार ऑनलाइन एंट्री पास की कमियां उजागर करने वाले पत्रकार पर किया गया मुक़द्दमा वापिस नहीं लेती तो युवा कांग्रेस कोरोना नियमों की पालना के साथ पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेगी ।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला में वीरवार को 2,639 लोगों का टीकाकरण किया, जानें आगामी शेड्यूल कब बुक करें

Fri May 21 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुरेखा चोपड़ा ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए जिला में वीरवार को 28 स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से 2639 लोगों का टीकाकरण किया गया । उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण की […]

You May Like

Breaking News