एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एक साथ 9 IAS अधिकारियों के तबदलर कर दिए जबकि एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। बड़ी बात यह कि निशा सिंह को दिल्ली में स्वास्थ्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है।
इससे पूर्व 29 मई को भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था जिसकी सूचि निम्न है ..
प्रदेश सरकार ने राज्य के 19 प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जारी अधिसूचना के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संजय गुप्ता को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार को आयुर्वेदा व तकनीकी शिक्षा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना को प्रशिक्षण, प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार चंद शर्मा को शिक्षा के साथ चेयरमैन अपीलेट टैक्स ट्रिब्यूनल, प्रधान सचिव शहरी विकास रजनीश को आवास एवं सहकारिता, प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी शुभाशीष पांडा को युवा सेवा एवं खेल व प्रशासनिक सुधार, मंडलायुक्त शिमला जीके श्रीवास्तव को सचिव लोकायुक्त और सचिव मानवाधिकार आयोग, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा को मंडलायुक्त कांगड़ा, राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमुडा, एमडी पावर कारपोरेशन अमित कश्यप को निदेशक स्टेट ऑडिट विभाग, विशेष सचिव शिक्षा राखिल कहलों को निदेशक हिपा और आयुक्त विभागीय जांच की जिम्मेदारी दी गई है।