IMG_20241205_075052
previous arrow
next arrow

आनी की महिला मंडल रौ ने चलाया स्वच्छता अभियान

1

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दलाश के महिला मंडल रौ ओर धन लक्ष्मी सहायता समूह रौ समय समय पर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ साथ समाज के लिए एक उदहारण  है।

महिला मंडल रौ द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत गांव के रास्ते ,निकासी नालियों, एवम् जल स्त्रोत, बावड़ी, की सफाई की गई ।

महिला मंडल प्रधान सीमा शर्मा ने स्वच्छता मुहिम में अपनी भूमिका निभाने और गांव व वातावरण  को स्वच्छ और साफ रखने की अपील की।

वहीं करोना काल में सभी को एकजुट होकर और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने से इस बीमारी से छुटकारा पाने की बात कही।

इस दौरान उप प्रधान मजू शर्मा सचिव नीना देवी धन लक्ष्मी स्वय सहायता समूह की प्रधान प्रियंका शर्मा सचिव प्रीति शर्मा, सुजाता, अजना, रीता देवी, नैना देवी, कृष्णा, शक्ति, शिवानी योजना देवी वह समूह की सभी महिलाए मौजूद रही।

Share from A4appleNews:

Next Post

कोरोना के बाद उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और उनकी होम्योपैथिक चिकित्सा-डॉ एम डी सिंह

Fri Jun 11 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद  शकुसळ घर बापिस आने बाले अनेक लोग साँस , हर्दय , दिमाग , जोड़ों के दर्द ,अनिद्रा ,बुखार  सहित अनेक रोगों से अभी भी लड़ रहे हैं / एक अनुमान के अनुसार लगभग नबे प्रतिशत लोग कोरोना मुक्त होने के […]

You May Like

Breaking News