बिना मास्क घूमने वाले पर्यटकों को शिमला पुलिस ने किया जागरूक, बांटे मास्क

एप्पल न्यूज़, शिमला

वीक एंड पर शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों और लोगों को शिमला पुलिस मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रही है शनिवार को पुलिस ने ऐतिहासिक रिज मैदान स्पाइस के आसपास के क्षेत्रों में बिना मास्क के घूम रहे पर्यटकों को जागरूक करके मास्क बांटे।

बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटने के बजाय पुलिस उन्हें मास्क उपलब्ध करवाने और कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने पर जोर दे रही है। सदर थाना शिमला की तरफ से दो दिन के लिए (शनिवार व रविवार) को ये अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि वीकेंड पर भारी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। अधिकतर पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं। जिससे ना तो सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही दूसरे अन्य नियमों का पालन होता दिख रहा है जो की चिंता का विषय है।

Share from A4appleNews:

Next Post

MC घुमारवी में जलशक्ति विभाग के सीवरेज प्लांट व शलटर हाऊस में ही 19 दिनों से नहीं आया पानी

Sun Jul 11 , 2021
घुमारवी नगर परिषद के वार्ड पांच बजोहा के अंतिम छोर पर स्थित घरों के नलों मे नहीं आ रहा पानी एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल घुमारवी घुमारवी नगर परिषद के क्षेत्र के वार्ड पांच बजोहा के अंतिम छोर पर स्थित घरों मे 19 दिनों से एक पानी नहीं आ रहा है […]

You May Like

Breaking News