IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

SJVN के CMD नन्द लाल शर्मा ने लूहरी परियोजना के बाँध एवं विद्युत गृह की पहली बेंच का ब्लास्ट किया ‘ट्रिगर’

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने 210 मेगावाट की लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 के सभी घटकों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना स्थल नीरथ में स्थापित वेब आधारित मॉनीटरिंग सिस्टम का उद्धघाटन किया।

यह अत्याधुनिक, लाइव वेब आधारित मॉनीटरिंग सिस्टम निर्माण गतिविधियों में तीव्रता लाएगी तथा अत्यावश्यकता की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने में सुविधा प्रदान करेगी।


नन्द लाल शर्मा ने नीरथ में सतलुज नदी के आर – पार 40 मीटर विस्तार तथा 40 टन क्षमता वाले बेली ब्रिज का लोकार्पण किया, जो परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के अलावा कुल्लू जिले में दो परियोजना प्रभावित पंचायतें देहरा व नित्थर को राष्ट्रीय राजमार्ग- 5 से जोड़कर स्थानीय सामान्य जनमानस को भी सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर जिला शिमला और जिला कुल्लू के पंचायत प्रधानों तथा स्थानीय जन समुदायों ने CMD का गर्मजोशी से स्वागत किया।
तत्पश्चात परियोजना निर्माण स्थलो का निरीक्षण करते हुए शर्मा ने बाँध,पावर हाउस और टीआरसी स्लोप की पहली बेंच का ब्लास्ट ट्रिगर किया।

उन्होंने परियोजना स्थल पर बेंचिंग प्लांट तथा निर्माण गतिविधियों के लिए कंस्ट्रक्शन पावर प्रदान करने हेतु सब स्टेशन, कोयल में पूजा अर्चना की l परियोजना को 24 मई, 2025 के पूर्व निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए यह ऐतिहासिक लैंडमार्क गतिविधियाँ है l इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रोशन लाल नेगी सहित परियोजना के अधिकारी भी उपस्थित रहे l
इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि एकीकृत नदी बेसिन विकास दृष्टिकोण हाइड्रो ऊर्जा दोहन का सबसे इष्टतम तरीका है l इसमें न केवल संसाधनों का अधिकतम उपयोग होता है, अपितु क्षेत्र का व्यापक और समग्र विकास भी होता है, जिससे स्थानीय लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर का उत्थान होता है l
उन्होने उल्लेख किया कि एसजेवीएन कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत परियोजना के आसपास के क्षेत्र विभिन्न विकास कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है I

सीएसआर के छ्ह कार्य क्षेत्रों – स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, सतत विकास, राष्ट्रीय विरासत का संरक्षण और ग्रामीण विकास के अंतर्गत एसजेवीएन द्वारा पहले ही लगभग रूपये 18 करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है
तत्पश्चात उन्होने एसजेवीएन के कर्मचारियों तथा लूहरी हाइड्रो पावर कंसोर्टियम के प्रतिनिधियों के साथ परियोजना प्रगति गतिविधियों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होने वैश्विक महामारी के कठिन समय में भी कार्यों की गति को बनाए रखने में जुड़े सभी के समर्पित प्रयासों की सराहना की I उन्होने सभी को निर्धारित समय के भीतर परियोजना के कमीशनिंग के अंतिम लक्ष्य तक चरणबद्ध तरीके से पहुंचने के लिए सूक्ष्म योजना गतिविधियों को अपनाने का आहवान किया I
210 मेगावाट लूहरी स्टेज -1 एचईपी में प्रतिवर्ष 758 मिलियन यूनिट विद्युत पैदा करने की क्षमता है I
वर्तमान में एसजेवीएन के पास 9000 मेगावाट से अधिक का पोर्टफोलियो, जिसमें से 2016.5 मेगावाट प्रचालन में है, 3156 मेगावाट निर्माणाधीन है, 4046 मेगावाट की परियोजनाएं पाइपलाइन में है I

आज एसजेवीएन की भारत के 9 राज्यों तथा 2 पड़ोसी देशों में उपस्थिति दर्ज है। कंपनी ने ऊर्जा उत्पादन तथा पारेषण के अन्य क्षेत्रों में विविधता लाई है।

एसजेवीएन ने वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 12000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने हेतु तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

रामपुर बुशहर के युवा बॉक्सर हरकृष्ण को मुख्यमंत्री ने की 50 हजार की आर्थिक सहायता मंजूर

Sat Aug 7 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला की रामपुर बुशहर तहसील के अन्तर्गत झिन्दडू़ गांव के युवा बाॅक्सर हरकृष्ण ठाकुर को आर्थिक सहायता मंजूर की है। उन्होंने इस उदीयमान खिलाड़ी को आश्वासन दिया है कि बाॅक्सिंग में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उनके उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था […]

You May Like

Breaking News