IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर के युवा बॉक्सर हरकृष्ण को मुख्यमंत्री ने की 50 हजार की आर्थिक सहायता मंजूर

एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला की रामपुर बुशहर तहसील के अन्तर्गत झिन्दडू़ गांव के युवा बाॅक्सर हरकृष्ण ठाकुर को आर्थिक सहायता मंजूर की है।

उन्होंने इस उदीयमान खिलाड़ी को आश्वासन दिया है कि बाॅक्सिंग में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उनके उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी।


हरकृष्ण ठाकुर ने वर्ष 2019-20 में 65वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भाग लिया था। वह बाॅक्सिंग में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं लेकिन परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनका सपना साकार नहीं हो पा रहा था।

उन्होंने मुख्यमंत्री को जब अपनी स्थिति से अवगत करवाया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें तुरन्त 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। इस आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सिराज के बालीचौकी में SDM कार्यालय और थाची को उप-तहसील की जयराम ने की घोषणा, 14.50 करोड़ की योजनाएं

Sat Aug 7 , 2021
एप्पल न्यूज़, सिराज मंडी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालीचैकी में उप-मण्डल अधिकारी कार्यालय और थाची में उप-तहसील खोलने की घोषणा की है। शनिवार को थाची में 14.50 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के उपरान्त एक जनसभा […]

You May Like