एप्पल न्यूज़, शिमला
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा का घेराव किया विधानसभा घेराव के दौरान दृष्टिहीन संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के समन्वयक कुलदीप ठाकुर ने बताया कि नवंबर 2019 में प्रदेश के मुख्य सचिव से दृष्टिहीन संघ की बैठक हुई थी।
इस बैठक में 3 महीने के भीतर बैकलॉग के पदों को भरने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक यह पद नहीं भरे गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में मुख्य सचिव ने उन्हें वादा किया था कि सभी विभागों में जल्द से जल्द बैकलॉग के सभी पदों को भर दिया जाएगा।
दृष्टिहीनों को मजबूर होकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा का घेराव करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृष्टिहीनों के लिए सरकार संवेदनशील नजर नहीं आ रही है।
प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इन पदों को भरे, ताकि प्रदेश के दृष्टिहीनों को राहत मिल सके और वह भी अपने घर-परिवार का गुजर-बसर कर सकें।