SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

“स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल” अभियान के तहत खुद नाले में सफाई करने उतरे PCB के सदस्य सचिव “अपूर्व देवगन” शिमला लालपानी नाले से निकाला 3.5 MT ठोस कचरा

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश में पिछले 9 अगस्त से शुरू किए गए स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लाल पानी के समीप नाले में सफाई अभियान चलाया गया।

इस सफाई अभियान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ नगर निगम शिमला के कर्मचारी, शिमला जल प्रबंधन निगम के कर्मचारी और स्वयंसेवी संस्थाओं सहित स्लाटर हाउस के कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग दिया।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन ने कहा कि 9 अगस्त से लेकर शुरू हुए सप्ताहिक सफाई अभियान के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग को इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

इसी के चलते आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लाल पानी में नाले की सफाई करने का बीड़ा उठाया उन्होंने कहा कि यह नाला लिफ्ट से होते हुए लाल पानी तक आता है और इस नाले में काफी कचरा जमा है।

इसके साथ ही उन्होंने शिमला के प्रतेक नागरिक से आग्रह किया है कि वे अपने आस पास भी सफाई व्यवाथा बनाकर रखें।

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण बोर्ड ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय शिमला और क्षेत्रीय प्रयोगशाला शिमला के माध्यम से हीलिंग हिमालय, शूलिनी विश्वविद्यालय, होमगार्ड, एसजेपीएनएल, एमसी स्लॉटर हाउस, मेसर्स एलिफेंट एनर्जी, ओबेरॉय ग्रुप (सेसिल एंड वाइल्ड फ्लावर हॉल), होटल रेडिसन जैस ग्रुप, होटलियर एसोसिएशन, बीडीओ मशोबरा और एमसी शिमला के 250 स्वयंसेवकों के सहयोग से शिमला के अश्विनी प्रदूषित नदी खंड 14.08.2021 के जलग्रहण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।

अभियान तीन स्थानों पर आयोजित किए गए थे 1) लिफ्ट नाला (लिफ्ट से लालपानी पुल तक) 2) राष्ट्रीय राजमार्ग (तूतीकंडी से पंथघाटी तक) और 3) अश्विनी खड्ड (ग्राम पंचायत पुजारी और राजना।

यह अभियान स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश के द्वारा उद्घाटित स्वच्छता अभियान 9-15 अगस्त 2021 के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है। अभियान के शुरुआत में अपूर्व देवगन (आईएएस) सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।

प्रतिभागियों द्वारा लगभग 3.5 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट कोम्बरमेरे में लिफ्ट नाला, स्लॉटर हाउस एमसी शिमला में लिफ्ट नाला, टूटीकंडी से पंथाघाटी तक एनएच -5 पर चलाये गए सफाई अभियान और अश्विनी खड्ड से एकत्र किया गया।  एकत्र किए गए कचरे को निपटान के लिए भार्याल ऊर्जा संयंत्र में भेज दिया गया। 

Share from A4appleNews:

Next Post

75 वीं वर्षगाँठ पर शिमला में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, पहली बार रिज पर नही हुआ आजादी का कार्यक्रम, भाजपा सरकार कर रही राजनीति

Sun Aug 15 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला कांग्रेस पार्टी ने आज आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर शिमला के शेरे पंजाब से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन तक तिरंगा यात्रा निकाली। कांग्रेस ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम न करने पर बीजेपी सरकार पर आजादी के जश्न में भी राजनीति करने […]

You May Like