IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

DGP के वकील से दुर्व्यवहार मामले में महिला वकील के समर्थन में उतरी हिमाचल हाइकोर्ट बार एसोसिएशन, मुख्यमंत्री बचाव में आए

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रेदश बार एसोसिएशन व पुलिस प्रमुख का मामला तूल पकड़ गया है। वकील दुर्व्यवहार मामले में जहां वॉर एसोसिएशन वकीक के समर्थन में आ खड़ी हुई है तो वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डीजीपी संजय कुंडू का बचाव किया है।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की महिला वकील ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के खिलाफ बार एसोसिएशन से शिकायत की है। जिसमें हिमाचल हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया गया कि पुलिस ने उसे झूठे केस में फंसाया है और पुलिस प्रमुख ने महिला वकील के साथ दुर्व्यवहार किया है। जिसकी शिकायत एसोसिएशन सर्वोच्च न्यायालय , हाइकोर्ट व सरकार को एक रेसुलेशन देने जा रही है।

मामला शिमला स्थित श्री रामकृष्ण मठ मिशन आश्रम के मंदिर में महिला वकील द्वारा 3,4 कुत्तों के साथ प्रवेश करने का है। साथ ही वहां पर साधना कर रहे आश्रम के संत के साथ मारपीट करने का भी आरोप है।

मामले पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डीजीपी संजय कुंडू का बचाव किया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा कि धार्मिक स्थल से बार बार शिकायतें आने के बाद मामला बनाया गया है। मंदिर के पुजारियों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की तो आरोपित महिला बार एसोसिएशन के पास पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि मामला संपति से जुड़ा हुआ है। मंदिर के अदंर दखल देना व उसमें कब्जे की कोशिश करना गलत है। यदि कोई अपराध करेगा तो उसके ख़िलाफ़ कानून के मुताबिक़ पुलिस कार्यवाही करेगी। इसमें डीजीपी को दोष देना गलत है।

Share from A4appleNews:

Next Post

लुहरी प्रोजेक्ट की पटेल कम्पनी 3 माह नहीं से नहीं दे रही श्रमिकों को वेतन, यूनियन ने बिथल में LHEP व पटेल कंपनी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

Wed Aug 25 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सीटू ने पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने व श्रम कानूनों को लागू करने के लिए बिथल में sjvnl व पटेल कंपनी के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर श्रम कानून को लागू करने के संदर्भ में 5 सूत्रीय […]

You May Like