IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

4.5 किलोग्राम चरस और करीब चार लाख रुपये कैश के साथ बिलासपुर में तीन युवक गिरफ्तार

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर

बिलासपुर सदर थाना पुलिस ने मंडी के तीन युवकों को 4 किलो 682 ग्राम चरस और 4.29 लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुंगल में नशा माफिया को पकड़ने के लिए नाका लगाया था।

पुलिस एनएच पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। गुरुवार दोपहर को मंडी की तरफ से दो कारें बिलासपुर की तरफ आईं। पुलिस ने उन्हें तलाशी के लिए रोका। इनमें से एक कार में पुलिस को 4 किलो 682 ग्राम चरस के साथ 4 लाख 29 हजार 500 रुपये नकदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों कारों में बैठे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान देवेंद्र गांव जोडना बल्ह टिक्कर, वीर चंद गांव टिक्कर, परमानंद गांव फागनी सोल के रूप में हुई है। आरोपी दो अलग कारों में थे। इनमें एक कार में मादक पदार्थ समेत नकदी के साथ दो आरोपी बैठे थे। एक अन्य कार इन आरोपियों को पायलट कर रही थी। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

रामपुर बुशहर में CM ने किए 81 करोड़ की 21 योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन, 4 ठहरियों के प्रवेश पर "परशुराम द्वार" को 10 लाख देने की घोषणा

Thu Sep 2 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला के रामपुर बुशहर लवी मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग मण्डल व खोलीघाट में लोक निर्माण विभाग का उप-मण्डल खोलने, ननखड़ी में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने तथा खनेरी अस्पताल में नए आधुनिक […]

You May Like

Breaking News