एप्पल न्यूज़, पांवटा साहिब( डॉ प्रखर गुप्ता)
पांवटा साहिब में यमुना नदी से रेत बजरी का खनन करने वाले व्यक्तियों द्वारा एक वन कर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को जब धनबीर सिंह, वन रक्षक, वन कर्मी किशन के साथ लगभग सुबह के 7.00 बजे आरक्षित वन यमुना C-2 मे गश्त करते हुए अडेन के पास पहुंचे तो वहां एक नीले रंग के ट्रैक्टर Sonalika में तीन/ चार लोग रेत भर रहे थे। जैसे ही वे ट्रैक्टर के पास पहुंचे तो रेत भर रहे व्यक्तियों ने ट्रैक्टर को मौका से भगा लिया और इन पर पत्थरों से हमला कर दिया।
इस हमले में एक पत्थर इनके सिर पर लगा और इनके सिर पर चोट आई हैं। जिस पर धनवीर सिंह वन रक्षक यमुना बीट, भंगानी रेंज पुत्र श्री जालम सिहं निवासी गांव दिघाली डाकघर राजपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 ने पुलिस थाना पुरूवाला में इस बारे शिकायत दर्ज करवाई। हमला करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर लिया गया है व जांच की जा रही है।