एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन नालागढ़
नालागढ़ व बद्दी में पुलिस ने तीन स्थानों पर अवैध खनन करते हुए वाहन चालकों को रंगे हाथ पकड़ा है। बरोटीवाला में पुलिस ने जेसीबी व टिप्पर को कब्जे में ले लिया है। वहीं नालागढ़ व जोघों पुलिस ने 25 हजार का चालान करके वाहनों को छोड़ दिया है।
बीबीएन में लगातार खनन हो रहा है। पहले रात के समय होता था अब दिन में यह लगातार हो रहा है जिससे नदी नाले का सीना छलनी हो गया है। नदी नालों का जल स्तर सूख गया है। कई खड्ड व नाले जिसमें 12 माह पानी रहता था अब वह पूरी तरह से सूख गए है।
बद्दी कुल्हाड़ीवाला गांव के साथ लगते खड्ड में पुलिस ने एक जेसीबी व टिप्पर को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। जुर्माना देने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा।
उधर, नालागढ़ के साथ लगते खड्ड में खनन करते हुए एक टिप्पर को पकड़ा तथा उसससे 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
वहीं जोघों थाने के तहत अंदरोला खड्ड में पुलिस ने खनन सामग्री भरते हुए एक ट्रैक्टर को मौके पर ही पकड़ा और उस पर दस हजार रुपये जुर्माना किया।
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हर थाने के तहत माईनिंग टीम गठित की है जो खनन रोकने का कार्य कर रही है। पुलिस ने बरोटीवाला , नालागढ़ व अंदरोला में खनन करते हुए वाहन चालकों को रंगे हाथ पकड़ा है तथा पुलिस ने उन पर जुर्माना किया है।