IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर खंड कार्यालय द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को किया जा रहा शेल्फ व योजनाओं को लेकर जागरूक

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

रामपुर बुशहर ब्लॉक में वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक योजना मनरेगा की शेल्फ, ग्राम विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वितायोग ,आवास योजना , ग्रामीण मिशन आदि की वार्षिक कार्य योजना की शेल्फ अनुमोदन से पूर्व जागरूकता कैंप आयोजित किये जा रहे हैं।

खंड विकास कार्यालय की ओर से आयोजित इन शिविरों को ज्यूरी, तकलेच और गानवी में लगाया गया। इनमें रामपुर ब्लॉक के पंचायत के प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य भाग ले रहे हैं।


कोरोना काल के बाद विकास खंड रामपुर बुशहर में पंचायत पदाधिकारियों को जागरूक करने की यह अनूठी पहल चल रही है।
इन शिविरों मे BDO रामपुर K. R कपूर के साथ साथ ब्लॉक की टीम
मे समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी घनश्याम सोनी, LSEO रजनीमाला, पंचायत उप निरीक्षक, A.D.Azad, SBM Coordinator Ranju Mehta ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


SBPO विकास खंड रामपुर बुशहर घनश्याम सोनी ने कहा है कि बीडीसी उपाध्यक्ष रूपेश्वर, ज्यूरी में आयोजित कैम्प में प्रधान ग्राम पंचायत जयूरी, बौण्डा, किनु, बधाल, मशनु सहित उप प्रधान व सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
वहीं तकलेच कैंप में प्रधान ग्राम पंचायत तकलेच, काशा पाट, कुहल, देवठी, दरकाली सहित उप प्रधान वार्ड मेम्बर तथा पंचायत सचिव मौजुद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

निरमण्ड का युवक 494 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

Thu Sep 30 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहररामपुर बुशहर पुलिस ने कुल्लू जिला के निरमण्ड क्षेत्र के एक युवक को 494 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने NDPS एक्ट के धार 20 के तहत युवक पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

You May Like

Breaking News