IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

वन्य प्राणी सप्ताह पर 2 अक्टूबर को शिमला वाटर कैचमेंट में ‘साइक्लिंग रेस’ और ‘नेचर वॉक’ का होगा आयोजन

एप्पल न्यूज़, शिमला
वन्य जीवों के सभी रूपों और इसके संरक्षण के महत्व पर व्यापक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर वर्ष 2 से 9 अक्टूबर के मध्य वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष राज्य वन विभाग के वन्य प्राणी प्रभाग ने राज्य भर में आकर्षक आयोजनों में जनता को शामिल करने का निर्णय लिया है।

ये शब्द थे, डॉ अजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्यारण्यपाल (वन्य प्राणी ) हिमाचल प्रदेश के। वे वन विभाग मुख्यालय में वन्य प्राणी सप्ताह के उद्घाटन दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर वन विभाग के अधिकारियों व अधिकारियों से बात कर रहे थे.
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह का उद्घाटन समारोह 2 अक्टूबर 2021 को सुबह 9 बजे शिमला वाटर कैचमेंट अभयारण्य में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन के दिन शिमला वाटर कैचमेंट में साइक्लिंग रेस और नेचर वॉक का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पक्षी दौड़ भी 3 अक्टूबर 2021 को सुबह 6:30 बजे मजाटल वन्यप्राणी अभयारण्य में आयोजित की जाएगी।

पीसीसीएफ वन्य प्राणी ने बताया कि सीपीआरआई, शिमला में 4 से 6 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण पर एक कार्यशाला और फिल्म महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा 7 अक्टूबर को भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा मानव वन्यजीव इंटरफेस पर संगोष्ठी का आयोजन तथा वन्यजीव मुद्दों पर फिल्म और सोशल मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 8 अक्टूबर को वन्य जीव के विभिन्न मुद्दों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
डॉ श्रीवास्तव ने आम जनता से इन समारोहों में भाग लेने की अपील की।

Share from A4appleNews:

Next Post

'नोग घोड़ी चार ठहरी परशुराम देव समिति' ने लालसा में पकड़े गए मिशनरियों को सख्त सजा देने के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन

Fri Oct 1 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर विषय:- ग्राम लालसा में पकड़े गए धर्मपरिवर्तन करने वाले ईसाई मिशनरी को कानून के तहतसख्त सजा देने हेतु पत्र। सविनय निवेदन है कि दिनांक 28/9/2021 को ग्राम लालसा में गाँव के युवाओं द्वारा धर्मांतरण हेतु आये ईसाई मिशनरी के व्यक्तियों को पकड़ा गया। गौरतलब है कि […]

You May Like

Breaking News