एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा है कि पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के शताब्दी वर्ष समारोह तथा 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारम्भ 17 नवम्बर को होगा।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस सम्मेलन को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वर्जुअल माध्यम से दिल्ली से सम्बोधित करेंगे तथा ओम बिड़ला जी चेयरमैन अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन तथा अध्यक्ष लोक सभा इसका सदन में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करेंगे।
परमार ने कहा कि 17 नवम्बर को शुभारम्भ समारोह सुबह 10.00 बजे आरम्भ होगा जो 12.00 बजे तक चलेगा जबकि 18 नवम्बर को समापन कार्यक्रम होगा जो 12.00 बजे से 1.00 बजे तक चलेगा। परमार ने कहा कि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं तथा अतिथियों का आना 15 नवम्बर से शुरू होगा।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधान सभा परिसर को बेहद खुबसुरत तथा आकर्षक बनाने के लिए तरह-तरह तथा उच्च श्रेणी की साज सजावट की जा रही है तथा रात को कौंसिल चैम्बर तथा पूरा परिसर दुधिया रोशनी से नहायेगा तथा लाइटिंग से नजारा देखने लायक होगा।
परमार ने कहा कि उदघाटन तथा समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश से सभी लोक सभा तथा राज्य सभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के सभी सदस्यों, मंत्रीपरिषद के सदस्यों, पूर्व पीठासीन तथा उप-पीठासीन अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है ।
परमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, माननीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
परमार ने कहा कि सम्मेलन के दौरान कोविड नियमों का पूर्णत: पालन होगा तथा सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों तथा अतिथियों को डबल डोज वेक्सीन का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। मास्क सैनेटाईजर का इस्तेमाल तथा सामाजिक दूरी अपनाना आवश्यक होगा।