एप्पल न्यूज़, चम्बा
हिमाचल प्रदेश के चम्बा में सोमवार को भूकम्प के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 11:14 बजे आये इस भूकम्प का केंद्र चम्बा में 5 किलोमीटर गहराई पर थे।
इससे आसपास के 100 किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 3.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। वहीं सुबह करीब 3.13 बजे मंडी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके केंद्र की गहराई करीब 11 किलोमीटर थी।