IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का मांगो को लेकर DC शिमला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, बैकलॉग भर्ती, रिटायरमेंट की आयु, पेंशन व भत्ते में बढ़ोतरी की मांग

एप्पल न्यूज़, शिमला

दृष्टिहीन संगठन ने अपनी मांगों को लेकर शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि वह लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के आगे गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार अनसुना कर रही है। संगठन का कहना है कि अगर जयराम सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करती है तो उनका प्रदर्शन अनिश्चितकालीन होगा।

हिमाचल दृष्टिहीन संघ के प्रदेश सचिव देवा चंद्र नेगी ने कहा कि दृष्टिहीन के लिए 4 प्रतिशत बैकलॉग कोटे के लिए हाइकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है लेकिन सरकार भर्ती नही कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को रोजगार मेले का आयोजन करना चाहिए।

वन्ही उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन लोगों को मुश्किलों के बाद नौकरी लगती है ऐसे में रिटारमेंट आयु को 58 से बढ़ाकर 60 करनी चाहिए। संघ ने मांग की है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 5 हजार भत्ता व पेंशन में दो सालों में कोई बढ़ोतरी नही हुई है।

सरकार ने उन्हें मांगो को लेकर महज आश्वासन दिया है लेकिन उन्हें पूरा नही किया गया। अगर मांगो को नही माना जाता है तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

आईजीएमसी में गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए कंट्रास्ट सीटी स्कैन में कंट्रास्ट इंजेक्शन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी

Fri Dec 3 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला IGMC अस्पताल शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि प्रदेश सरकार मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में सरकार की ओर से अब गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए राहत प्रदान की जा रही है। […]

You May Like

Breaking News