IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बिलासपुर में JP नड्डा का काफिला रोकने पर हिरासत में लिए गए हिमाचल पुलिस कर्मियों के 10 परिजन

एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर

: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने पर प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों के परिजनों को हिरासत में लेने का समाचार मिला है। जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों के परिजन नालागढ़, सोलन व हमीरपुर इत्यादि से बिलासपुर पहुंचे थे।
एम्स की ओपीडी के उदघाटन के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेता रविवार को बिलासपुर पहुंचे थे।

इसी दौरान आरक्षी के पद पर तैनात पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस जवानों के स्वजनों पर धारा-147 व 341 के तहत मामला दर्ज हुआ है। इनकी संख्या 10 है। सदर थाना में मामला दर्ज किया गया हैै।

उधर, पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक एसआर राणा का कहना था कि ज्ञापन देने का तरीका गलत था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा पैदा हुई। इसके चलते प्रदर्शन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई बनती है।

एसपी ने कहा कि 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। गौरतलब है कि मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जेसीसी की बैठक के बाद से ही 2015 के बाद पुलिस आरक्षी के पद पर तैनात हुए कर्मियों में असंतोष बढ़ा है।

पुलिस कर्मी इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि जब 2015 से पहले 10,300 का पे स्केल दिया जा रहा था तो इसे अब बहाल क्यों नहीं किया जा रहा। 8 साल का पीरियड अनुचित है। अन्य विभागों में अनुबंध कर्मियों को दो साल में ही रैगुलर करने का प्रावधान कर दिया गया है तो पुलिस कर्मियों के साथ क्यों भेदभाव किया जा रहा है।

दीगर है कि पहले पुलिस कर्मियों ने मैस का खाना छोड़ दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया में प्रोफाइल तस्वीर को ब्लैक कर विरोध जताया जा रहा था।

बता दें कि रविवार शाम ही पुलिस मुख्यालय ने कर्मियों की वेतन विसंगतियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम भी गठित की है। एक सप्ताह के भीतर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपनी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारतीय कंकरीट संस्थान शिमला केंद्र द्वारा 68 वास्तुकार, अभियन्तागण, ठेकेदार उत्कृष्ट निष्पादन/सर्वश्रेष्ठ निर्माण/कार्यों हेतु वार्षिक उत्कृष्ता-पुरस्कारों से सम्मानित

Mon Dec 6 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला देवेंद्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग एवं सदस्य, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार; उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय लार्ज डैम कमीशन पेरिस * को भारतीय कंक्रीट संस्थान, शिमला केंद्र द्वारा वर्ष *2021 के लिए *लाइफटाइम उपलब्धि पुरस्कार* ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर देश […]

You May Like

Breaking News