एप्पल न्यूज, बैजनाथ
भाषा एवं संस्कृति विभाग के पूर्व सहायक निदेशक और बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर रही है कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के सभी भते दिए जा रहे हैं।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नये संशोधित वेतनमान के तहत 1-7-2021 से आई. ए. एस. अधिकारियों को तो 14 प्रतिशत डी.ए. अगामी जनवरी से देने की अधिसूचना जारी कर दी है और कर्मचारियों को मात्र 6 प्रतिशत ही डी.ए. दिया जा रहा है।
संशोधित वेतनमान के अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों का वेतनमान ढाई गुना बढ़ा है! इस प्रकार डी.ए. भी ढाई गुना बढ़ना चाहिए था यानि 14 प्रतिशत का ढाई गुना 35 प्रतिशत बनता है जो कि 1-7-2021 से प्रदेश के हर कर्मचारी को मिलना चाहिए था।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने बताया कि प्रदेश सरकार पुराने वेतनमान के तहत 1-1-2020 से पहले केन्द्र सरकार द्वारा जारी डी.ए. से बढाकर दे रही थी! अब ना जाने सरकार किस फारमुले के तहत नये वेतनमान में 14 प्रतिशत डी.ए. को घटाकर 6 प्रतिशत दे रही है।
सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि किस नियम और फारमूले के तहत डी.ए. का भुगतान किया जा रहा है!यह कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है और सरासर अप्रत्यक्ष रूप से शोषण है।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि प्रदेश में लगभग दो लाख कर्मचारी व पेन्शनर्ज हैं। हर तीसरे परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी में है! यदि स्थिति स्पष्ट न हुई तो आने वाले चुनाव में सरकार को परिणाम तो भुगतने ही पड़ेंगे।