एप्पल न्यूज़, चिड़गांव शिमला
बीती रात शिमला जिले के चिडग़ांव तहसील के दिउदी गांव में भीषण आग की चपेट में आकर दो घर जलकर राख हो गए। पड़ोस के तीन अन्य मकान भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस आगज़नी में मकानों के अलावा 12 मवेशी भी जलकर मर गए।
आग दिउदी निवासी सालपुर (80 वर्ष) के दो मंजिला मकान से शुरु हुई। मकान के आठों कमरे, किचन, बाथरुम आग में ध्वस्त हो गए। तीन बकरियां, एक भेड़, दो गाय और एक बछड़ा भी इसकी चपेट में आ गया। इसके साथ लगते त्वारमणी का दो मंजिला मकान भी जलकर राख हो गया।
इस मकान में पांच कमरे, किचन, बाथरुम था। इस मकान की धरातल मंजिल में बंधी 3 गाय भी जिंदा जल गई । आग ने पड़ोसी विनोद कुमार, दीपराज और विमला देवी के मकानों को भी क्षति पहुंचाई है।
आग लगने के समय सालपुर घर पर अकेला ही था। पारिवारिक सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आगजनी पर फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की सहायता से काबू पाया गया।