IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल में आबकारी विभाग ने दिसम्बर माह में 342 करोड़ GST का किया संग्रह

एप्पल न्यूज, शिमला

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत विभाग ने दिसम्बर माह में 342 करोड़ रुपये एकत्र किए। चालू वित्त वर्ष में दिसम्बर, 2021 तक जीएसटी संग्रह 3157.26 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 2370.45 करोड़ रुपये था, जो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।


उन्होंने कहा कि विभाग की कई पहलों में कर अधिकारियों की क्षमता निर्माण, रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि के बाद गैर-फाइलर को नकारना, फील्ड अधिकारियों के प्रदर्शन की निगरानी, ई-वे बिलों का सत्यापन और इनपुट टैक्स क्रेडिट शामिल हैं, जिससे संग्रह में सुधार हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा कि विभाग की योजना निकट भविष्य में टैक्स हाट कार्यक्रम आयोजित करने की है ताकि इसमें और सुधार किया जा सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

'उज्ज्वला' से उज्ज्वल हुई गृहिणियों की रसोई, देश का पहला 'LPG युक्त- धुआं मुक्त' राज्य बना हिमाचल

Mon Jan 3 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलाकेंद्र की उज्ज्वला और प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना की बदौलत दिसम्बर 2019 में हिमाचल देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बना है।धुएं से होने वाली बीमारियों से महिलाओं को निजात दिलाने के लिए केंद्र ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इसके साथ […]

You May Like