ब्रेकिंग- सांगला में बर्फ पर स्किड हुई HRTC की बस पैरापिट पर लटकी, बाल बाल बचे यात्री

एप्पल न्यूज़, सांगला

जनजातीय जिला किन्नौर की सबसे खूबसूरत सांगला घाटी में आज HRTC की एक बस अचानक बर्फ पर स्किड हो गया। इसके बाद बाद पैरापिट से टकराई और पहाड़ से नीचे गिरते गिरते बच गई।

बस पैरापिट पर लटक गया और बस में सवार यात्रियों की जान बच गई अन्य5है एक बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसा दोपहर में पेश आया जब HRTC की बस अपने निर्धारित रुट पर थी कि बर्फबारी के बीच बर्फ पर फिसल गई और अनियंत्रित हो गई थी।

बहरहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है औ4 सूचना एक्टर की जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कुल्लू- जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी से NH-305 यातायात के लिए बन्द, घाटी में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप

Tue Jan 4 , 2022
एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार जिला कुल्लू के वाहय सिराज क्षेत्र आनी में भी  मंगलवार सुवह से ही मध्यम वर्षा का क्रम जारी है, जिससे तामपान में भारी गिरावट आने से आनी उपमण्डल मुख्यालय को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाले प्रमुख एनएच 305 सड़क […]

You May Like