एप्पल न्यूज़, सांगला
जनजातीय जिला किन्नौर की सबसे खूबसूरत सांगला घाटी में आज HRTC की एक बस अचानक बर्फ पर स्किड हो गया। इसके बाद बाद पैरापिट से टकराई और पहाड़ से नीचे गिरते गिरते बच गई।
बस पैरापिट पर लटक गया और बस में सवार यात्रियों की जान बच गई अन्य5है एक बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसा दोपहर में पेश आया जब HRTC की बस अपने निर्धारित रुट पर थी कि बर्फबारी के बीच बर्फ पर फिसल गई और अनियंत्रित हो गई थी।
बहरहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है औ4 सूचना एक्टर की जा रही है।