एप्पल न्यूज़, शिमला
उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में एक बोलेरो कैंपर (एच पी 08-714) दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार सायं 6:30 बजे के करीब हुई। यह गाड़ी गुम्मा से नौरा – बौरा जा रही थी। बागी के समीप खलाणी मोड़ पर बर्फ पर फिसलने के कारण 400 मीटर गहरी खाई / खड्ड में जा गिरी।
मृतकों में प्रिया पुत्री भगतराम आयु 59 वर्ष , निखिल पुत्र झूशु राम आयु 16 वर्ष , मुकेश पुत्र सीताराम आयु 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम नौरा , तहसील कुपवी तथा रमा पुत्री किरपाराम आयु 30 वर्ष , निवासी ग्राम केडग , ग्राम पंचायत बिजमल , तहसील नेरवा व रक्षा पत्नी दिलाराम आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम खद्दर , तहसील चौपाल शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और कुपवी पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मृतकों को कुपवी तक पहुंचाया । मृतकों में एक महिला गर्भवती थी।
डीएसपी चौपाल राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार को कुपवी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए हैं। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।