IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

दुःखद- शिमला जिला के चौपाल में बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरी कैम्पर, 5 लोगों की मौत

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में एक बोलेरो कैंपर (एच पी 08-714) दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार सायं 6:30 बजे के करीब हुई। यह गाड़ी गुम्मा से नौरा – बौरा जा रही थी। बागी के समीप खलाणी मोड़ पर बर्फ पर फिसलने के कारण 400 मीटर गहरी खाई / खड्ड में जा गिरी।

मृतकों में प्रिया पुत्री भगतराम आयु 59 वर्ष , निखिल पुत्र झूशु राम आयु 16 वर्ष , मुकेश पुत्र सीताराम आयु 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम नौरा , तहसील कुपवी तथा रमा पुत्री किरपाराम आयु 30 वर्ष , निवासी ग्राम केडग , ग्राम पंचायत बिजमल , तहसील नेरवा व रक्षा पत्नी दिलाराम आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम खद्दर , तहसील चौपाल शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और कुपवी पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मृतकों को कुपवी तक पहुंचाया । मृतकों में एक महिला गर्भवती थी।

डीएसपी चौपाल राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार को कुपवी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए हैं। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए बैठकों के आयोजन में परिवर्तन, अब 17 व 18 को

Tue Jan 11 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ प्रस्तावित दो दिवसीय बैठकों के आयोजन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह बैठकें अब 17 तथा 18 जनवरी, 2022 को द पीटरहाॅफ, शिमला-4 में आयोजित की […]

You May Like