IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

HPU से 3 छात्रों के निष्कासन पर VC कार्यालय के बाहर NSUI ने किया धरना प्रदर्शन, निष्कासन रद्द करने की मांग

एप्पल न्यूज़, शिमला

NSUI भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में वी. वी के कुलपति के ऑफिस के बहार धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। NSUI ने छात्र नेताओं के निष्कासन को वापीस लेने की मांग की। छात्र नेताओं को बिना किसी कारण बताओ नोटिस के निष्कासित कियु किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा हैं। कि NSUI के छात्र नेताओं पर एकतरफा कार्यवाही हो रही हैं। NSUI गांधीवादी विचारधारा हैं। जो अहिंसा के रास्ते पर चलता हैं।

उसके वाबजूद भी हमारे छात्र नेताओं को निष्कासित किया गया हैं। जबकि प्रदेश विश्विद्यालय में शिक्षा का माहौल ख़राब करने वाले, दिनदहाड़े तेज धार हतीयरो से लड़ाई करने वालो पर कोई कार्यवाही नही होती हैं।

प्रदेश विश्विद्यालय के अध्यक्ष रजत भारद्वाज , संगठन महासचिव मनोज चौहान ने धारन देते हुए कहा कि वी.वी के हॉस्टल व पुस्तकालय खुले रहने चाहियें। प्रदेश वी.वी के होस्टलों में अभी भी 100 से ज्यादा छात्र , छात्राएं रुके हुई हैं ।

NsUI उन सभी छात्रों की लड़ाई लड़ेगा। ऐसी परिस्थितियों में यह सभी छात्र कहा जायेगे। जहा प्रदेश के दुर्गम इलाको में हिमपात हुआ है। सड़के बन्द पड़ी हैं।
हमारे छात्र नेताओं का निष्कासन अगर वापिस नही लिया गया तो nsui पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल प्रदेश के घर-घर पहुंचा नल से जल, 2 सालों में 7.93 लाख घरों को नल से जोड़ा

Sat Jan 15 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला देश के सभी घरों तक नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरूआत की। हिमाचल सरकार इस मिशन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है।प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप जल शक्ति विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में […]

You May Like

Breaking News