एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 5 फरवरी, 2022 शनिवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर अधिसूचित स्थानीय अवकाश केवल दिल्ली स्थित हिमाचल प्रदेश सरकार के विभागों, बोर्डों व निगमों के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ के लिए ही मान्य होगा।
गौर हो कि बीते कल सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद हिमाचल सरकार के कई कर्मचारी शंका में थे कि यह अवकाश हिमाचल राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी हो। जिसके बाद सरकार की ओर से एक प्रवक्ता ने ये बयान जारी किया।