एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
कुल्लू जिला के उपमण्डल मुख्यालय आनी में नए बस अड्डे के समीप शनिवार दोपहर बाद एक मोबाइल की दुकान में अचानक आग भड़क गई।
आनी के नए बस अड्डे के सामने पहली मंजिल पर बलदेव कम्युनिकेशन में आगजनी की इस घटना से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।
जिसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। लेकिन दुकान मे रखा सारा सामान तब तक राख और नष्ट हो चुका था।
वहीं पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
एसडीएम आनी कुलदीप पटियाल ने कहा कि आगजनी की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार आनी को मौके का जायजा लेने और नुकसान का आकलन कर राहत केस बनाने के निर्देश दिए गए हैं