एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल घुमारवी बिलासपुर
राज्य कर एवं आबकारी विभाग घुमारवीं की टीम ने बिना दस्तावेज बीड़ी के प्रेषण पर 2 लाख 35 हजार 2 सौ का जुर्माना बसूला गया है। विभागीय टीम में राज्य कर एवं आबकारी घुमारवीं के सहायक आयुक्त शिल्पा कपिल सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी ईश्वर दास गुप्ता संजय सिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश सिंह व विजय कुमार शामिल रहे ।
जानकारी के अनुसार विभागीय टीम घुमारवीं पुल के नजदीक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान टीम ने एक वाहन को रोककर जब पूछताछ की तो इस ट्रक में बीड़ी भरी थी जो दिल्ली की एक फर्म द्वारा सप्लाई की गई थी।
इस अवसर पर गाड़ी का चालक सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसके चलते फर्म को विभागीय अधिकारियों के द्वारा फर्म को 2 लाख 35 हजार 2 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया ।
इसी के साथ एक औऱ फर्म को बीड़ी के ही केस में 16000 रुपए का जुर्माना विभाग के द्वारा लगाया गया ।
उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग मनोज डोगरा जिला बिलासपुर के द्वारा इन मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान जिला स्तर पर लगातार चलाये जाते हैं।