IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली सड़क पर कार में युवक-युवती से 2.4 किलो ग्राम चरस बरामद

एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर

राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर एक अल्टो कार से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद की गई है। थाना सदर की टीम ने नौणी चौक के पास नाकाबंदी की थी। उसी दौरान एक अल्टो कार कुल्लू की तरफ से आई अल्टो कार नंबर HP-34C-8332 जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देख कर घबरा गया।

जब कार की तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे चरस रखी हुई थी। जिसकी मात्रा 2 किलो 416 ग्राम बरामद हुई है। जिसमें एक युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया है जानकारी के अनुसार यह दोनों व्यक्ति कुल्लू के रहने वाले हैं।

आरोपियों की पहचान महेश कुमार गांव जेस्ट भुंतर जिला कुल्लू का रहने वाला है। इसके साथ ही एक युवती रजनी गांव मनहम तहसील व जिला कुल्लू के रहने वाली है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले ले गए हैं ।

डीएसपी राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर की टीम ने नौणी चौक के पास नाकाबंदी की गई थी जिसमें एक अल्टो कार से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद की गई है दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में 19 लाख वाहन पंजीकृत- 10 लाख दो पहिया, हर वर्ष होती है औसतन 3000 सड़क दुर्घटनाएं-1200 लोगों की मृत्यु, 95 % दुर्घटनाओं का कारण मानवीय भूल

Sun Feb 27 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलाप्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों व अन्य कार्यक्रमों को समाज तक पहुंचाने में लोक समूह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह विचार उद्योग, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान मशोबरा में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में लोक समूहों की भूमिका पर […]

You May Like

Breaking News