एप्पल न्यूज़ शिमला
बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को जिनका 60 यूनिट खर्च होता है उनको अब ज़ीरो बिल दिया जाएगा, यानि निशुल्क बिजली सुबिधा प्रदान की जाएगी।
12765 उपभोक्ताओं को सीएम रोशनी योजना के तहत निःशुल्क योजना दी जा रही है
जल जीवन मिशन में 17 लाख 28 हज़ार ग्रामीण परिवारों में से 15 लाख 69 हज़ार परिवारों को नल के कनेक्शन दिए गए है।
सेंसर आधारित रियल टाइम पेयजल सुविधा प्रदान करने का अगला लक्ष्य रखा गया है
2022-23 के लिए 4373 करोड़ लोक निर्माण में बजट का प्रावधान किया गया है
2772 करोड़ का बजट प्रावधान जल शक्ति विभाग को
222 नए बसें खरीदी जाएंगे
गौ वंश संरक्षण और संवर्धन के लिए शराब की बिक्री के लिए 1 रुपयेअतिरिक्त सेस लगाया जाएगा ।
लता मंगेशकर के नाम पर पहाड़ी गीत संगीत को बढ़ावा देने के लिए नया संगीत महाविद्यालय स्थापित होगा।