एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में हुईं पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं और पेपर लीक होने का अंदेशा जताया है। परीक्षा में दो उत्तीर्ण हुए दो अभ्यर्थियों की चैट वायरल होने के बाद परीक्षा सवालों के घेरे में आ गईं है।
चैट में पेपर लीक को लेकर बात हुईं है और पैसों के लेनदेन का भी जिक्र है जिसके बाद पुलिस भर्ती में परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों ने मामले की जांच की मांग की है।
अभ्यर्थी आज शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और मुख्यमंत्री से जांच की मांग की। ताकि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से हो सके।
अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर 2019 के बाद अब 2022 में पुलिस भर्ती हो रही है और उसमें भी अगर धांधली होती है तो बेरोजगार युवाओं का क्या होगा।