IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए SJVN को वर्ष के सबसे दक्ष एवं लाभजनक “मिनी रत्‍न” अवार्ड से किया गया सम्मानित

एप्पल न्यूज़, शिमला

नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज अवगत कराया कि एक और बड़ी उपलब्धि के तहत एसजेवीएन को वर्ष के सबसे दक्ष एवं लाभजनक मिनी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल ने देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एसजेवीएन को यह अवार्ड प्रदान किया है।

नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि “एसजेवीएन राष्‍ट्र की आर्थिक विकास की गाथा लिख रहा है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5000 करोड़ रुपए के लक्ष्य की तुलना में 5259.39 करोड़ रुपए का अपना उच्चतम पूंजीगत व्यय हासिल किया और देश को वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक मंदी से उबरने में सहायता की है।
नन्‍द लाल शर्मा ने आगे कहा कि एसजेवीएन भारत और पड़ोसी देशों में विद्युत क्षेत्र में एक प्रमुख विद्युत उत्‍पादक के रूप में उभरा है। 31000 मेगावाट के कुल पोर्टफोलियो और विकास के विभिन्न चरणों के तहत 52 परियोजनाओं के साथ, एसजेवीएन ने अगले पांच वर्षों में 75000 करोड़ रुपए और आगामी दस वर्षों में 1.8 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। इसके परिणामस्‍वरूप, रोजगार सृजन, बुनियादी विकास और देश का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।
एसजेवीएन ने वर्ष 1988 में 1500 मेगावाट की एकल जलविद्युत परियोजना के साथ शुरुआत की और आज 2016.5 मेगावाट प्रचालनाधीन है तथा कंपनी ने भारत तथा पड़ोसी देशों नेपाल एवं भूटान में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।

एसजेवीएन के पास अब हाइड्रो, थर्मल, विंड और सोलर पावर प्रोजेक्ट्स, पावर ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग का विविध पोर्टफोलियो है। कंपनी ने हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए एक अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्‍थापना की है।
वर्ष 1986 में स्थापित, द दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) भारत की नंबर 1 इक्विटी अनुसंधान और पूंजी निवेश पत्रिका है जो अपने पाठक-निवेशकों की आवश्‍यकताओं को पूरा करती है।

Share from A4appleNews:

Next Post

प्रो. राजेश्वर चंदेल ने नौणी विवि के कुलपति का कार्यभार संभाला

Mon May 9 , 2022
एप्पल न्यूज़, सोलन प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने डॉ यशवंत सिंह परमार औदयनिकी और वानिकी विश्वविद्यालय (यूएचएफ), नौणी के कुलपति के पद का कार्यभार संभाला। प्रोफेसर चंदेल एक प्रसिद्ध कीटविज्ञानी है और शिक्षा और अनुसंधान में दो दशकों से अधिक समय से कार्य कर रहें हैं।  प्रो. चंदेल नौणी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और इससे पहले विश्वविद्यालय में संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) और […]

You May Like