शिमला में बरसी राहत की फुहारें, सैलानियों और स्थानीय सभी को गर्मी से मिली राहत- प्रदेश में कल भी मौसम रहेगा खराब

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश में पड़ रही भारी गर्मी से लोगों को आज राहत मिली है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

शिमला में बीते दिन 2014 के बाद सबसे ज्यादा 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जबकि अन्य जिलों में भी तापमान अधिक चल रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला में कल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि इस बार प्रदेश में गर्मी के मौसम में तापमान 4 से 5 डिग्री ज्यादा चल रहे हैं। मार्च और अप्रैल में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है जबकि पूरे प्रदेश में सामान्य से 52 फ़ीसदी कम बारिश हुई है। 18 मई से प्रदेश में फिर से मौसम सामान्य हो जायेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

जिला परिषद अधिकारी- कर्मचारियों के साथ 24 को सीएम करेंगे बैठक, पंचायतीराज में मर्ज करने का मामला कैबिनेट में लाने का आश्वासन, आज से नहीं होगी हड़ताल

Tue May 17 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंचायती राज विभाग ने इन कर्मचारियों को विभाग में मर्ज करने के लिए अधीक्षक ग्रेड 2 लेवल के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला परिषद कैडर […]

You May Like

Breaking News