एप्पल न्यूज, शिमला
बुधवार को अरविंद राज्टा पूर्व सुपरीटेंडेंट शिक्षा विभाग शिमला जो कि वर्ष 2016-17 में सीबीआई ने छात्रवृत्ति घोटाला मे गिरफ्तार किया गया था।
29 अगस्त 2023 को प्रातः 7:00 बजे उसके निजी आवास हिमगिरी ढल्ली शिमला में ED की रेड पड़ी है जिसमें 7 सदस्य टीम ने उसके निजी आवास शिमला में छापा डाला।
उनके साथ केंद्रीय पुलिस रिजर्व के दो वर्दी धारी सुरक्षाकर्मी भी शामिल है जो दिन भर संपत्ति के दस्तावेजों को खंगाल रही है।